

औरैया, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के तहसील सभागार अजीतमल में शनिवार काे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गंभीरता, निष्पक्षता और समयबद्ध तरीके से किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संवाद, संपर्क और स्थलीय निरीक्षण के बाद ही किया जाए ताकि दोनों पक्ष संतुष्ट हों। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक निस्तारित प्रकरण की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाए। पक्षकारों से हस्ताक्षर लिए जाएं, जिससे भविष्य में कोई विवाद न उत्पन्न हो।
फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम मौजमपुर के गोपाल सिंह भदौरिया ने 2008 में बनी क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। इटावा की फूलन देवी ने अपने प्लांट की भूमि पर कचरा डालने की शिकायत की, जिस पर उप जिलाधिकारी अजीतमल को जांच के निर्देश दिए गए।
ग्राम मौहारी के राजकुमार ने बताया कि विपक्षी विद्युत पोल नहीं लगाने दे रहे हैं, जिससे सिंचाई प्रभावित है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुम्हारी कला के अंतर्गत फूल कुंवर व राम देवी को पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए।—————-
(Udaipur Kiran) कुमार
