








गोरखपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा जीरो लेवल क्रॉसिंग की मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर स्थित क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए जा रहे हैं। सरफेस क्रॉसिंग से सड़क मार्ग पर चलने वालों से अधिक दिक्कत रेलवे को होती है, अतिरिक्त मानव संसाधन लगता है। इसलिए जीरो लेवल क्रॉसिंग मुहिम के तहत सारे सरफेस क्रॉसिंग समाप्त किए जाएंगे।
एनई रेलवे के सीपीआरओ श्री सिंह शनिवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास, वर्तमान और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पैसेंजर सर्विस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे का पूरा रेललाइन नेटवर्क इलेक्ट्रिफाइड हो गया है। सिग्नलिंग सिस्टम भी ऑटोमेटिक हो गया है। यात्रियों की शिकायत के लिए 139 हेल्पलाइन नम्बर को एकीकृत किया गया है। अब हर तरह की शिकायत इसी नम्बर पर आ रही है और अधिकतम 15 मिनट में उस पर रिस्पांस भी किया जा रहा है। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे में शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया सबसे तेज है।
श्री सिंह ने कहा कि कोहरे के मौसम में रेलवे ही ट्रैवेल का सबसे बेहतर विकल्प होता है। कोहरे में स्पीड कम करनी पड़ती है और इसी से ट्रेनों की टाइमिंग पर असर पड़ता है। इसमें सुधार के लिए पहले फॉग सेव डिवाइस का इस्तेमाल शुरू हुआ। समान कम्पोजिशन की रेक रिजर्व रखने से ट्रेनों का निरस्तीकरण कम हुआ। अब नए कवच सिस्टम से लोको पायलट को उसके कैब में ही सिग्नल दिख जाएगा और कोहरे में भी ट्रेनों की रफ्तार में सुधार आएगा।
वर्ल्ड क्लास बन रहा गोरखपुर रेलवे स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि गोरखपुर स्टेशन पर एक बड़ी आबादी की यात्रा निर्भर रहती है। प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों का आवागमन यहां से होकर होता है। इसलिए यहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस है। वर्तमान समय में इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कार्ययोजना के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी तरफ सहजनवा से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछाने का कार्य भी प्रक्रिया में आ चुका है।
रेल नीर 14 रुपये में, अधिक कीमत मांगने पर करें शिकायत
एक सवाल के जवाब में सीपीआरओ ने बताया कि जीएसटी सुधार के लागू होने के बाद रेलवे से अनुज्ञापित दुकानों में रेल नीर की बिक्री 14 रुपये में की जा रही है। हर वेंडर की दुकान पर डिस्प्ले लगाया गया है। कोई दुकानदार 14 रुपये से अधिक ले तो रेल मदद एप शिकायत करें, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा पर भीड़ प्रबंधन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे में विशेष योजना बनाई गई है। इसके तहत 15 अक्टूबर से होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। इस एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। यहां यात्रियों को पंक्तिबद्ध कराकर ट्रेनों में बैठाया जाएगा। भीड़ के मद्देनजर बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
सीपीआरओ ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही एक लाइव पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन भी करेगा। उसमें अच्छी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। टॉप थ्री पेंटिंग को को रेलवे खरीदेगी। इससे प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। कार्यक्रम में प्रेस क्लब की तरफ से बुके, अंगवस्त्र, एकल पुष्प, स्मृति चिन्ह और पौधा देकर एनई रेलवे के सीपीआरओ का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर यूपी पुलिस के जवान और रक्तवीर की पहचान रखने वाले रक्तदानी शिवाम्बुज कुमार पटेल को प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी और आभार ज्ञापन अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव पांडेय, विवेक कुमार, सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान, राजन राय, अमीरुद्दीन गुड्डू, उदय प्रकाश पांडेय, धीरज श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र सिंह, अजीत यादव, ओंकार धर द्विवेदी, शिवहर्ष द्विवेदी, उमेश पाठक, गजेंद्र त्रिपाठी, राज श्रीवास्तव, सुशील कुमार, आलोक श्रीवास्तव, रशाद लारी, नीरज श्रीवास्तव, आनंद चौधरी, अभिनव चतुर्वेदी, शफी, विनय शर्मा, फैयाज अहमद, सुभाष गुप्ता, इशरत शमीम सिद्दीकी, विपिन नागवंशी, सुनय पांडेय, विनीत कुमार, पंकज श्रीवास्तव, हरेंद्र धर दूबे, कंचन त्रिपाठी, शिवानी, मनोज मिश्रा, दुर्गेश यादव, अंकित श्रीवास्तव, रवि प्रकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, अनवर अली, निर्भय गुप्ता, अशफाक अहमद, धनेश निषाद, जावेद खान, प्रमोद पाल, संतोष त्रिपाठी, अशोक राव, मुकेश कुमार, नितेश गुप्ता, रजनीश श्रीवास्तव, अबरार अहमद, अजीत कुमार यादव, नरसिंह प्रजापति, प्रवीण कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, सुनील पांडेय, अमर चंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश ओझा, गोविंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
