Jharkhand

मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने गायों की सेवा का लिया प्रण

गायों की सेवा करते लोग

रामगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट के तत्वावधान में गायों की सेवा का प्रण लिया गया है। इसी के तहत शनिवार को गायों की स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों से कराई गई। साथ ही उन्हें आवश्यकतानुसार कैल्शियम और विटामिन दी गई।

मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा के अध्यक्ष नीती बरेलिया ने कहा कि एक स्वस्थ गाय शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण दूध देती है। बीमारियों की जांच से यह सुनिश्चित होता है कि दूध में कोई हानिकारक संक्रमण तो नहीं है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि शुरुआती अवस्था में बीमारी का पता लगाने और इलाज करने से गंभीर बीमारियों पर होने वाले महंगे उपचार से बचा जा सकता है। एक स्वस्थ गाय की उत्पादकता बेहतर होती है, इससे पशुपालक को आर्थिक लाभ होता है। नियमित जांच यह सुनिश्चित करती है कि पशु को उचित देखभाल मिले। गाय का दूध एक संपूर्ण आहार है, इसलिए उसे देने वाली गाय का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है।

नीती बरेलिया ने कहा कि गायों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच हर माह की 30 तारीख को होगा।

इस अवसर पर श्वेता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, पायल खंदेलवाल, एकता अग्रवाल, लवली अग्रवाल उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top