Haryana

जींद : पूरे प्रदेश में सदभाव के लिए रविवार से पैदल यात्रा पर निकलेंगे बृजेंद्र सिंह

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह।

जींद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा प्रदेश में सदभाव का संदेश देने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पांच अक्टूबर को नरवाना हलके से पैदल यात्रा पर निकलेंगे। पैदल यात्रा की शुरूआत दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे से करेंगे। सदभाव यात्रा पर पूरे प्रदेश की नजर लगी हुई है। यात्रा की शुरूआत पर कौन-कौन कांग्रेस का नेता पहुंचेगा इसको लेकर भी सभी नजर लगाए हुए है। ये यात्रा प्रदेश के 90 हलकों में जाएगी। करीब 7 महीने तक चलने वाली यात्रा में करीब 6900 किलोमीटर पैदल यात्रा बृजेंद्र सिंह करेंगे। यात्रा दो दिन नरवाना हलके में रहेगी तो नरवाना से कलायत हलके में यात्रा जाएगी।

यात्रा को लेकर बीते कई दिनों से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर चुके है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भी निरंतर यात्रा को लेकर सक्रियता बढ़ाए हुए है। चौ. बीरेंद्र सिंह की गिनती प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है। बीरेंद्र सिंह का पूरे प्रदेश में खुद का बड़ा जनाधार है। मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, राजबीर बुडायन, देवव्रत ढांडा, राममेहर दनौदा ने कहा कि सदभाव यात्रा प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने का काम करेगी।

इस यात्रा के माध्यम से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह बेरोजगारी, वोट चोरी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाएंगे। दनौदा गांव में बिनैन खाप का ऐतिहासिक चबूतरा है। इस चबूतरे से यात्रा की शुरूआत होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता भी मुख्य रूप से पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर हर वर्ग में उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले फेस में 14 हलकों में यात्रा जाएगी। दूसरा फेस नांगल चौधरी से शुरू होगा। आज यात्रा को लेकर उन लोगों को जरूर तकलीफ हो रही है जो कांग्रेस को एकजुट नहीं देखना चाहते, कांग्रेस की मजबूती नहीं चाहते है। कई नेताओं को डर है कि पूर्व सांसद की लोकप्रियता बढऩे से उनका वजूद खतरे में पड़ सकता है। प्रदेश के मतदाता इस बात को जानते है कि पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह ने ईमानदारी से नौकरी की है। वो हर वर्ग के हित के लिए काम करने का प्रयास करते है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top