
कानपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही मेडिकल ऑफिसर का अक्टूबर माह का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका की जांच की। मेडिकल ऑफिसर डॉ पल्लवी चौरसिया, बीएसडब्लू अर्पित दीक्षित तथा नितिन कुमार अनुपस्थित मिले। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक अन्य चिकित्सक डॉ शिवाय गुप्ता आकस्मिक अवकाश पर थे। डीएम ने ओपीडी रजिस्टर की जांच की जिसमें स्पष्ट हुआ कि 29 सितंबर के बाद एक भी मरीज की ओपीडी दर्ज नहीं की गई। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने वैक्सीन भंडारण केंद्र एवं औषधि वितरण केंद्र का भी जायजा लिया। कुछ मरीजों ने अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट के अवकाश पर होने की वजह से जांच नहीं होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पैथोलॉजिस्ट को तत्काल बुलाकर जांच कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सख़्त लहजे में कहा कि जनहित से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समय पर उपचार और जांच उपलब्ध कराना हर स्वास्थ्यकर्मी का दायित्व है और इसमें ढिलाई पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
