
मीरजापुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के छानबे क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के गौरव राजकुमार मिश्र, जो इन दिनों लंदन के वेलिंगबेरो शहर के मेयर हैं, का शनिवार को रामलीला मंच पर भव्य अभिनंदन किया गया। फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर ग्रामीणों ने गर्व और उत्साह के साथ अपने गांव के सपूत का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान राजकुमार मिश्र ने युवाओं को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि भाषा कभी सफलता की बाधा नहीं बनती, यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण हो ताे जीवन में कुछ भी असंभव नहीं रहता। उन्होंने कहा कि शिक्षा रूपी चाभी ही सफलता का ताला खोलती है।
अकोढ़ी गांव से निकलकर राजकुमार मिश्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव और जिले के कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने लंदन जाकर एम.टेक की पढ़ाई की और अपनी मेहनत व लगन से मात्र पांच वर्षों में ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त की। आज वे वेलिंगबेरो शहर के मेयर बनकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में तीर्थराज सिंह, संतोष तिवारी, साजन सिंह, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन रवि प्रकाश सिंह ने किया। बीते कुछ वर्षों से राजकुमार मिश्र का परिवार भटेवरा गांव में निवास कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
