

रामगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड के रामगढ़ जिला में दुर्गा पूजा के समापन पर टाटा स्टील वेस्ट में एक अनोखी पहल हुई। यहां मां दुर्गा की विदाई के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को भी अलविदा कह दिया गया।
स्थानीय लोगों की पहले के बाद वेस्ट बोकारो एरिया को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त घोषित कर दिया गया। शारदीय नवरात्र के दौरान टाटा स्टील की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया था।
कंपनी के अधिकारी रोहित प्रसाद (हेड, आर एंड आर और एसएचएम) ने शनिवार को बताया कि अभियान के दौरान पंडालों के भीतर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से चम्मच और प्लेट जैसे प्लास्टिक के सामान का उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया गया। इस बदलाव को सुविधाजनक बनाने के लिए टाटा स्टील की ओर से दुकानदारों को सक्रिय रूप से लकड़ी के चम्मच और कागज़ की प्लेटें वितरित की गईं। साथ ही उन्हें सिंगल-यूज प्लास्टिक के नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव के प्रति जागरुक किया गया। कंपनी ने दुकानदारों को लकड़ी, कागज़ और बांस जैसे टिकाऊ विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्य का समर्थन करने के लिए 10 हजार से अधिक लकड़ी के चम्मच और कागज़ की प्लेटें वितरित की गईं। अभियान में मोहन महतो (अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन), डॉ. योगेंद्र सिंह (सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन) और पर्यावरण विभाग के अधिकारी शामिल थे।—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
