
रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के पीजी सेमेस्टर–दो (सीबीसीएस पाठ्यक्रम), सत्र 2024–2026 के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करने में आनेवाली तकनीकी समस्याओं के समाधान को लेकर आदिवासी छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विवेक तिर्की ने पहल की।
विवेक के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर समस्याएं रखी। मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्र हित में कई सकारात्मक आवश्यक निर्देश दिया। इस पहल के बाद अब छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे।
विवेक तिर्की ने शनिवार को बताया कि कई छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही थी। इससे वे अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई कदम उठाए इसमें परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाने (ताकि सभी छात्र शुल्क जमा कर सकें), ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए आईटी टीम को सक्रिय करने, जिन विद्यार्थियों ने तकनीकी कारणों से शुल्क जमा नहीं कर सका है, वे पोर्टल का स्क्रीनशॉट (जहां समस्या दिख रही हो) और प्रथम सेमेस्टर का एडमिट कार्ड साथ लेकर परीक्षा में सम्मिलित होना शामिल है।
अध्यक्ष विवेक तिर्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए छात्रों से अपील किया दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों।
मौके पर आदिवासी छात्र संघ के सदस्य दीनेश उरांव, राहुल उरांव, रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांव सहित अनेक छात्र-छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
