
कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी नौ अक्टूबर को पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर स्थित विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क में बिरला ओपस पेंट्स के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला और बिरला ओपस पेंट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रक्षित हरगावे भी उपस्थित रहेंगे।
आधिकारियों के अनुसार, इस संयंत्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अगले कुछ महीनों में इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इसके बाद नए वर्ष की शुरुआत में इसका वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ होगा।
करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा यह संयंत्र लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा। यहां पानी और सॉल्वेंट आधारित सजावटी पेंट, लकड़ी के लिए फिनिशिंग उत्पाद और वॉलपेपर सहित कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाएंगे।
आदित्य बिरला समूह ने हाल ही में पेंट क्षेत्र में प्रवेश किया है। समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर बंगाल में एक आधुनिक पेंट निर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि व्यक्त की थी। इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में विद्यसागर इंडस्ट्रियल पार्क में लगभग 80 एकड़ भूमि इस परियोजना के लिए आवंटित की गई।
यह निवेश ग्रासिम इंडस्ट्रीज के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके निदेशक मंडल ने पेंट क्षेत्र में प्रवेश के लिए कुल 5000 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, यह परियोजना न केवल रोजगार सृजन में सहायक होगी, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
