
मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सीटू का 11वां ज़िला सम्मेलन शनिवार को सौली खःड्ड मंडी में शुरू हुआ जो अगले कल तक चलेगा। सम्मेलन की शुरुआत सीटू का झंडा फहराने और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ। ये सम्मेलन ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह रेहड़ी यूनियन के सुरेंद्र शर्मा आंगनबाड़ी यूनियन की अर्चना मिड डे मील की अहल्या देवी औऱ एम्बुलेंस यूनियन के सुमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उदघाट्न सीटू के राज्य महासचिव कॉमरेड प्रेम गौतम ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीटू मज़दूरों में हकों की लड़ाई लड़ता है लेकिन अंतिम लक्ष्य देश में समाजवादी व्यवस्था क़ायम करना है। आज़ादी के बाद हमारे देश में पूंजीवादी व्यवस्था मजबूत हुई है जिसमें कुछ मुठी भर पूंजीपति और कम्पनियां धन दौलत इकठ्ठा कर रही है लेकिन बहुसंख्यक आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं। अब स्थिति ये आ गयी है कि रोज़गार जो कभी रेगुलर आधार पर मिलता था वो अब कुछ घण्टो का मिल रहा है। मज़दूरों के हकों के लिए बने श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया गया है जिससे मज़दूरों का शोषण आने वाले समय में और तेज़ी से बढ़ेगा। पिछले दस साल में केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा, मिड डे मील, बालविकास परियोजना, आशा वर्करों के मानदेय में कोई बृद्धि नहीं कि है और प्रचारित ये किया जा रहा है कि मोदी सरकार मज़दूरों की हिमायती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
