WORLD

फिजी में हिंदू सम्मेलन का सफल आयाेजन

सूवा, 4 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । फिजी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पांचवें राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन का सफल आयाेजन किया। इसमें भारत के राजदूत सुनीत मेहता समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्तियाें ने भाग लिया।

हाल ही में रेवा प्रांत के लामी शहर के हार्बर प्वांइट कंवेशन सेंटर में आयाेजित यह सम्मेलन मजबूत फिजी की संकल्पना पर केन्द्रित था।सम्मेलन में परिषद की फिजी इकाई के राष्ट्रीय प्रमुख जय दयाल और विश्व हिंदू महासंघ के प्रमुख स्वामी विज्ञानानंद ने देश में रह रहे हिंदू समुदाय का आह्वान किया कि वे समुदाय के बीच एकता, सहयाेग और सांस्कृतिक साझेदारी काे मजबूत करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के ताैर पर भारतीय राजदूत ने फिजी के विकास में भारतीय समुदाय के याेगदान की सराहना की। उन्हाेंने कहा कि हिंदुओं ने इस देश की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में व्यापक सहयाेग दिया है। इस दाैरान उन्हें सम्मानित भी किया गया।सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण हिंदू आर्गनाइजेशन्स टेमपल्स एण्ड एसाेसिएशन फाेरम का गठन रहा।

————–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top