Uttar Pradesh

वाराणसी: सिगरा बादशाहबाग में मदरसा शिक्षक दानिश की हत्या का राज खुला,पत्नी ही ​​कातिल निकली

—पति ​की प्रताड़ना से आजिज आकर उठाया खौफनाक कदम

वाराणसी,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में बीते गुरुवार की रात हुई मदरसा शिक्षक दानिश रजा (40) की हत्या मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। दानिश रजा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रूबीना ने ही की थी। शनिवार को सिगरा पुलिस ने रूबीना को मीडिया कर्मियों के सामने पेश किया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में रूबीना ने कबूल कर लिया कि पति के टार्चर से आजिज आकर उसकी हत्या कर दी। कई दिनों से मौके की तलाश कर रही थी। गुरूवार की रात धारदार चाकू से पति के गला और चेहरे पर कई वार किए और मरने के बाद दूसरे कमरे में जाकर सो गई। वारदात के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और पूछताछ में घटना का पर्दाफाश हुआ।

रूबीना ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि पति दानिश उसके साथ आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करता था। गुरुवार की शाम भी उसने पिटाई की तो तय कर लिया कि आज उसका आखिरी दिन होगा। रात में पति के सो जाने के बाद पहले रॉड से सिर पर वार किया और फिर चाकू से गला और चेहरे पर कई बार वार किया।

वारदात के बाद मृतक की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर रूबीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। दानिश चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। दानिश के दो बच्चे 8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top