
मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु दीपावली के अवसर पर चलाई जा रही 22 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 5 अक्टूबर से मुरादाबाद रेल मंडल के हापुड़, शाहजहांपुर और हरदोई रविवार स्टेशन पर भी होगा। इन स्टेशनों से बिहार, पंजाब, दिल्ली, जम्मू जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि लोगों की मांग के आधार पर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है। इससे इन स्टेशनों के यात्रियों को दिवाली पर अपने घरों पर जाने में आसानी होगी।
सीनियर डीसीएम के अनुसार ट्रेन संख्या 04008-04007 आनंदविहार-जोगबानी-आनंदविहार, 05024-05023 खटीपुरा-गोमतीनगर-खटीपुरा, 03311-03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद, 04456-04455 नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली, 04016-04015 आनंदविहार-सीतामढ़ी-आनंदविहार 04608-04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर, 04203-04204 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ, 05575-05576 सहरसा-आनंदविहार-सहरसा, 05579-05580 पूर्णिया कोर्ट-आनंदिवहार-पूर्णिया कोर्ट, 05301-05302 मऊ-अंबाला-मऊ, 04829-04830 गोरखपुर-जोधपुर-गोरखपुर को ठहराव मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
