
जोधपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर प्रतिदिन मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशो तक खैरथल स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली प्रतिदिन मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो छह अक्टूबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 03.38 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर प्रतिदिन मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो सात अक्टूबर से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 23.51 बजे आगमन व 23.53 बजे प्रस्थान करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
