RAJASTHAN

जोधपुर शहर की 145 बस्तियों में रविवार को निकलेगा पथ संचलन

jodhpur

शताब्दी वर्ष के निमित्त बस्तियों में होगा शस्त्र पूजन व संचलन

जोधपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष प्रवेश के निमित्त शहर की 145 बस्तियों में पथ संचलन निकालने की योजना के तहत रविवार को 18 नगर की 52 बस्तियों में पथ संचलन निकलेगा।

महानगर कार्यवाह भरत जांगिड़ ने बताया कि हर गली घर तक संघ की पहुंच हो इसी उद्देश्य के साथ बस्तियों में संचलन निकल रहे हैं। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष की लय पर कदमताल करते हुए अनुशासन और सामूहिकता का परिचय देंगे। शहर के कीर्ति नगर की विश्वकर्मा गांधी नगर व मदेरणा कॉलोनी बस्ती, केशव नगर की सर्वेश्वर, आरोड़ा, केशव व प्रतापेश्वर बस्ती, चोखा की चौपासनी व गंगाना बस्ती, नंदनवन नगर की गुरुनानक, लटियाल, माधव व द्वारिका बस्ती, पाशर्वनाथ नगर की विश्वकर्मा व बिजलीघर बस्ती, पाल बालाजी नगर की 23 सेक्टर व मानसरोवर, बागर नगर की नीलकंठ, गंगा मैया व राम बाग बस्ती, मंडोर नगर की मगरा, चैनपुरा व नयापुरा बस्ती, महामंदिर नगर की महावीर, आकाशवाणी, सरदारपुरा की होली चौक बस्ती सहित अन्य स्थानों पर पथ संचलन निकलेंगे। सभी जगह संचलन से पूर्व शस्त्र पूजन कार्यक्रम व पदाधिकारी का बौद्धिक होगा जिनमें मुख्य अतिथि समाज की प्रबुद्ध महिला अध्यक्षता समाजसेवी व्यक्ति करेंगे। साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top