
चित्रस्पर्श द्वारा कला कुम्भ 2025
जोधपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चित्रस्पर्श द्वारा कला कुम्भ 2025 का आगाज 11-12 अक्टूबर को ओलिव कोर्ट रातानाडा में होगा। यह दो दिवसीय युवा उत्सव भारत की प्राचीन 64 कलाओं को नवीन और समकालीन रूपों में प्रस्तुत करने का मंच बनेगा।
निदेशक वेदी, सह निदेशक दिवा सोलंकी, प्रबंधन प्रमुख ललित सैन, फैशन शो क्यूरेटर ट्विंकल, कला प्रदर्शनी क्यूरेटर महावीर और उत्सव क्यूरेटर प्रेरणा राठी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करना है, बल्कि युवाओं, कलाकारों और क्रिएटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच प्रदान करना भी है। कला कुम्भ सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अपनी कला और ऊर्जा को प्रदर्शित करने का आंदोलन है। यह उत्सव जोधपुर को कला, संस्कृति और क्रिएटिविटी का केंद्र बनाए और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
इस कला कुंभ के मुख्य आकर्षण में परफॉर्मिंग आर्ट्स का मंच रंगमंच, पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का स्वाद खाऊ गली, युवाओं द्वारा संचालित फ्ली मार्केट नवतरंग बाज़ार, कला व शिल्प पर आधारित इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स रंगरेज़ चौक, नृत्य, संगीत, पेंटिंग, फैशन शो, रैप बैटल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं, इंस्टॉलेशन, फोटो वॉल और सोशल मीडिया फ्रेंडली स्पॉट्स डिजिटल दर्पण रहेगा। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण ग्रैंड कॉन्सर्ट होगा, जिसमें देशभर से आए युवा कलाकार और म्यूजिक़ल बैंड्स अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। चित्रस्पर्श की ऑफिशियल वेबसाइट का अनावरण 11 अक्टूबर की शाम को होगा।
आयोजन से पहले आज शाम को कला यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जोधपुर की ऐतिहासिक नीली गलियों में इंफ्लुएंसर कल्चरल वॉक करेंगे। यहां विभिन्न मंचों पर कला, संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
