Madhya Pradesh

अनूपपुर: इंटरनेट सुधारने बिजली के खंभे पर चढ़े युवक की करंट से मौत

मृतक युवक  का शव

अनूपपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामतपुर तालाब परिसर में शनिवार की सुबह इंटरनेट कनेक्शन को जोड़ने के लिए बिजली के खंबे में चढ़े एक युवक की करंट लगने से माैत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

घटना के संबंध में मृतक के साथी सुनील चौरसिया ने बताया कि शनिवार की सुबह साथी 28 वर्षीय संतोष सेन पुत्र स्व.बृजलाल सेन निवासी वार्ड क्रमांक 12 अमराडंडी,अमलाई, जिला शहडोल के साथ जिला पंचायत में इंटरनेट कनेक्शन में गड़बड़ी होने की शिकायत पर अनूपपुर नगर के सामतपुर तालाब एवं मंदिर परिसर के मध्य स्थित बिजली खंभे में चढ़कर सुधार का कार्य कर रहा था तभी अचानक अंगुली में करंट लग जाने से संतोष गिर गया जिसे बेहोश स्थिति में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण कर चिकित्सक ने पूर्व से मृत होना बताया। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम उपरांत शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया।

स्थानीय संचालक सूर्यप्रताप ने बताया कि मृतक युवक उन्हीं के कंपनी का कर्मचारी था तथा जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर का इंटरनेट कनेक्शन खराब होने के कारण उसको सुधारने बिजली विभाग के खंबे में चढ़ा था, जिस दौरान यह घटना घटित दुर्घटना हुई है। सूर्यप्रताप के अनुसार रेलटेल कंपनी मृतक युवक के परिवार को हर्जाने का भुगतान करेगी।

सवाल है कि एक इंसान का जीवन कंपनी द्वारा दिए गए हर्जाने से मृत युवक की कमी उसके परिवार में पूरी हो जाएगी। यदि मृत युवक बिजली के खंभों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़कर कार्य कर रहा था, रेलटेल कंपनी और स्थानीय संचालक द्वारा जरूरी सुरक्षा उपकरण कर्मचारी को उपलब्ध नहीं की कराया व बिजली विभाग के खंभों पर चढ़ने के पहले संबंधित विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति ली गई इस मौत का जिम्मेदार कौन है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top