
गुवाहाटी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और बहन पाल्मी बोरठाकुर के बयान दर्ज किए। इस बात की पुष्टि जांच अधिकारी मरमी दास ने की।
मरमी दास ने मीडिया से कहा, “आज मैंने गरिमा सैकिया गर्ग और पाल्मी बोरठाकुर के बयान दर्ज किए हैं। जांच जारी होने के कारण इस समय और कुछ नहीं कह सकती।”
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय डूबने से संदिग्ध परिस्थियों में जुबीन गर्ग की मौत हो गई थी। वे चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने वहां गए थे, जिसका आयोजन श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी ने किया था।
इस घटना के बाद असम भर में 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें महंत, गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के सदस्य शेखरज्योति गोस्वामी व अमृतप्रभा महंत समेत लगभग दस लोगों के नाम शामिल हैं। मामले की जांच बाद में असम सीआईडी ने अपने हाथ में ली।
अब तक आयोजक, मैनेजर और दो बैंड सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस बीच एसआईटी लगातार गवाहों के बयान दर्ज कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है।
इधर, असम के राज्यपाल ने न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया (गौहाटी उच्च न्यायालय) की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया है। आयोग को जुबीन गर्ग की मौत से पहले और बाद की घटनाओं की पड़ताल करने, लापरवाही या चूक की जांच करने और किसी बाहरी दबाव, साज़िश या संलिप्तता की संभावना का पता लगाने का दायित्व सौंपा गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
