Uttrakhand

एनएसटीआई के दीक्षांत समारोह में 315 को मिली डिग्री

दीक्षांत समारोह में मौजूद अतिथि।

देहरादून, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) देहरादून में 2024-25 सत्र में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, नई दिल्ली से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कौशल दीक्षांत समारोह के सीधे प्रसारण के बाद हुआ।

एनएसटीआई देहरादून में संचालित विभिन्न ट्रेडों में कुल 315 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए, जिन्हें मुख्य अतिथि निदेशक, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) गौरव लांबा ने प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि कौशल भारत अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने कौशल को उद्योग एवं उद्यमिता के साथ जोड़कर समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर आईएसडीएस उप निदेशक, प्राचार्य, एनएसटीआई ज्ञान प्रकाश चौरसिया ने मुख्य अतिथि गौरव लांबा का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रशिक्षुओं को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करता है बल्कि उन्हें रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करता है।

दीक्षांत समारोह में आरडीएसडीई उत्तराखंड के आईएसडीएस अधिकारी आर्यन जांगड़ा, गजेंद्र कोली, इंद्रपाल सिंह, एनएसटीआई के संकाय सदस्य नरेश कुमार, आरपी आर्य, जेएस गांधी, रंजिनी कुमार और मनीष ममगाईं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा सभी प्रशिक्षुओं ने समूह छायाचित्रों के माध्यम से इस यादगार पल को संजोया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top