

रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षकों की ओर से कला समेकित शैक्षिक गतिविधि आधारित राज्य के सभी 24 जिलों के चयनित दो शिक्षकों के लिए शनिवार को जेसीईआरटी, रातू में राज्य स्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
समृद्धि प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों के 48 शिक्षकों ने भाग लिया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों के पठन-पाठन प्रकिया में कैसे शिक्षण शास्त्र को सम्मिलित कर विभिन्न समेकित कला शैक्षिक विद्या का प्रयोग कर किसी भी कठिन सवाल और विषय को सरलता से हल कर सकें, इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षकों की ओर से विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, हिंदी भूगोल सहित अन्य विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई और शिक्षा के सभी आयामों को दर्शाया गया। इसमें शिक्षकों ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शित की।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रासाशी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, उपनिदेशक जेसीआरटी, बांके बिहारी सिंह, राज्य कार्यक्रम पर अधिकारी पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, समन्वयक समृद्धि चंद्रदेव सिंह ने सामूहिक रूप से किया।
शिक्षा में बदलाव के लिए समृद्धि कार्यक्रम काफी उपयोगी
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा ने शिक्षकों को शिक्षा के स्थाई विकास के बारे में अपने अनुभव साझा किया और कई सकारात्मक उदाहरण देकर समृद्धि कार्यक्रम के उद्देश्य से उन्हें परिचित कराया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बांके बिहारी सिंह ने भी अनुभव को साझा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए समृद्धि कार्यक्रम काफी उपयोगी है और यह प्रशंसनीय है। वहीं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेन ने समृद्धि कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष से शुरू की गई है जो कला उत्सव का एक भाग है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भी पिछले वर्ष भी हमारे दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया था। उन्होंने कहा कि उन्हेंं उम्मीद है कि इस वर्ष भी प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम का संचालन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद खेलकूद और शारीरिक शिक्षा संघ के चंद्रदेव ने किया।
निर्णायक मंडली की भूमिका में मोहम्मद सैफुल्लाह आमिर, मणिलाल, मिथिलेश कुमार, चिरंजीत नाथ और मनीषा धवन ने अपनी अहम भूमिका निभाई
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
