
कटिहार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर लगाई गई लिफ्ट खराब पड़ी है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को सीढ़ियों से आना-जाना मजबूरी बन गया है।
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर लगाए गए लिफ्ट अक्सर काम नहीं करती या बीच में ही बंद हो जाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है। एक्सलेटर भी कई बार ट्रेन के समय बंद रहता है।
रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद है और मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। लेकिन यात्रियों का कहना है कि यह जल्द कभी आता ही नहीं। यात्रियों ने रेल प्रशासन से लिफ्ट और एक्सलेटर की सेवा जल्द बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें परेशानी न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
