
नैनीताल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर, महाविद्यालयों एवं संस्थानों के विद्यार्थियों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु शनिवार को परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उपस्थिति में की गई। बैठक में कुल 19 प्रकरणों पर विचार कर नियमानुसार निर्णय लिये गये। इस दौरान विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में परीक्षा प्रभारियों की नियुक्ति किये जाने पर सहमति बनी। साथ ही सूचना अधिकार से संबंधित नियमों में विश्वविद्यालय के नियमानुसार संशोधन एवं समीक्षा किये जाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में अनुचित साधन प्रयोग नियमावली की समीक्षा के लिए अलग समिति गठित करने का भी निर्णय हुआ। समिति के सदस्य आगामी सत्र की परीक्षाओं से पूर्व नियमों का परीक्षण कर संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
