HimachalPradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगता की परिभाषा पूर्ण रूप से बदल दी : डॉ. मल्लिका नड्डा

मल्लिका अर्जुन

सोलन, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा द्वारा शनिवार को स्पेशल ओलंपिक्स एवं रोशनी संस्थान द्वारा दिव्यांगजन एवं विशिष्ट व्यक्ति सम्मान समारोह का आयोजन नगर निगम हॉल ठोड़ो ग्राउंड में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मल्लिका नड्डा अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल रहे। कार्यक्रम में 27 दिव्यांगजनों को डॉ मल्लिका नड्डा एवं डॉ राजीव बिंदल द्वारा सम्मानित किया गया।

बिलासपुर से दीपक स्कीइंग गोल्ड, शिव और शालिनी। ऊना से अंचल, कुल्लू से गिरधन सिंकिंग गोल्ड, सोलन से अभिशेष, रिया, अविनाश, भाविक, अमन रघुवंशी एवं प्रवण रहें। कांगड़ा से आकृति, अरविंद, डिम्पल, रोहित, अनु, निखिल। शिमला से हर्षिता एवं अक्षय नेगी को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मल्लिका नड्डा ने कहा सक्षम भारत समृद्ध भारत की सोच को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगता की परिभाषा पूर्ण रूप से बदल दी। दिव्यांगजनों को अब दिव्य शक्ति से परिपूर्ण व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, और इनकी सेवा करना हमारा संकल्प एवं जिम्मेदारी है जिसको पूरे भारतवर्ष मे सफलतापूर्व रूप में निभाया जा रहा है। हमने प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश अनुसार दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच को आगे ले जाते हुए एक समृद्ध भारत का स्वप्न देखा है, जहां अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को समान अधिकार एवं समान अवसर प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि देश की पांच प्रतिशत आबादी दिव्यांगजनों की है, देश में सात करोड़ एवं हिमाचल प्रदेश में 3.50 लाख दिव्यांगजन है। दिव्यांगजनों की सेवा एक महत्वपूर्ण कार्य एक महत्वपूर्ण वर्ग के लिए है, यह केवल एक या सात दिन का कार्य नहीं है, दिव्यांगजनों के सुधार के लिए हमें प्रतिदिन एक घंटा सेवा कार्य करना चाहिए ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top