HimachalPradesh

पौंग बांध से छोड़ा गया 50 हजार क्यूसेक पानी

पौंग बांध का दृश्य।

धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रविवार से भारी बारिश के पूर्वानुमान की जारी चेतावनी के चलते शनिवार को कांगड़ा जिला के पौंग बांध से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शनिवार को पौंग बांध से नियंत्रित रूप से दोपहर 12 बजे से पानी छोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस दौरान पौंग बांध पावर हाउस की टरबाइनों से लगभग 32 हजार क्यूसेक जल जबकि स्पिलवे गेटस के माध्यम से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

उधर पौंग बांध जल प्रबंधन द्वारा पानी छोड़ने से पहले ही सभी संबंधित नागरिक, सिंचाई, निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण विभागों को सूचित कर दिया गया था कि वे आवश्यक सतर्कता एवं तैयारी के सभी उपाय सुनिश्चित करें ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top