
नाहन, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस नशे के सौदागरों की धरपकड़ को लेकर खास मुहिम छेड़े हुए है और हर थाना क्षेत्र में टीमें गठित की गयी है जो इन नशे के तस्करों पर नजर बनाये रखते हैं। इसी कड़ी में थाना पोंटा पुलिस ने एक स्थानीय को 2. 119 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम जब पुलिस की टीम बद्री पुर पहुंची तो गुप्त सूचना मिलीकि मोहम्मद राहिल खान पुत्र फुरकान निवासी भूप पुर तहसील पोंटा जोकि 40 वर्ष आयु का है अपनी लोहार /ऑटो रिपेयर की दुकान तारु वाला नजदीक ट्रक यूनियन पोंटा साहेब में मादक पदार्थ भुक्की बेचने का धंधा करता है। जिस सुचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दुकान की तलाशी और उसके कब्जे से 2. 119 ग्राम भुक्की बरामद हुई जिसपर आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
