
रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मार्गदर्शन में डालसा की टीम ने ओरमांझी प्रखंड के गगारी पंचायत भवन में नालसा की ओर से संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम में नालसा के जिन योजनाओं की जानकारी दी गई उनमें डॉन, आशा, जागृति, संवाद और साथी की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक एलएडीसी शिवानी सिंह, पीएलवी शिला तिग्गा, किरण कुमारी, आशीष बैठा, संतोष कुमार, दीपक गंझू, जगमोहन मुंडा सहित पंचायत भवन के लोग सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर एलएडीसी सहायक शिवानी सिंह ने नशा के सेवन, नशीले दवाओं के दुरूपयोग और उनसे होनेवाले खतरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निराश्रृत बच्चों का आधार कार्ड बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाना ही हम सभी का उद्देश्य है। उन्होंने आशा अभियान के तहत ग्रामणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
आदिवासियों को मिलनेवाली अधिकारों के बारे में बताया
संवाद योजना के तहत आदिवासियों को मिलनेवाली अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने जागृति योजना के बारे में भी जानकारी दी। नालसा योजना डॉन पर के बारे में कहा कि नशा से धन और स्वास्थ्य दोनों की हानि होती है। नशा से घर-परिवार बर्बाद हो जाता है।
वहीं पीएलवी किरण कुमारी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को नशे के सेवन से दूर रखें।
उन्होंने कहा कि नशा का कुप्रभाव सीधे मस्तिष्क पर पड़ता है और बच्चे और युवा अपराध की ओर अग्रसर होते हैं। सिंह ने एनडीपीएस एक्ट के बारे में भी बताया।
पीएलवी शिला तिग्गा ने कहा कि डालसा समय-समय पर नशा उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर और नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करता है। हमलोगों का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को नशा से दूर करना और नशामुक्त समाज का निर्माण करना हैं।
पीएलवी आशीष बैठा और संतोष कुमार ने सड़क पर रहने वाले बच्चों के समग्र विकास और उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से बचाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अगर कोई बच्चा ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखता है उसे चिन्हित कर हमें बतायें। नशा करनेवाले बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए डालसा भरसक प्रयास करेगा।
मौके पर आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
