HimachalPradesh

आईआईटी मंडी : बौद्धिक व सांस्कृतिक रूप से जागृत हुआ भारत का युवा: अनुराग सिंह ठाकुर

आईआईटी परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर।

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को आईआईटी मंडी में संस्थान द्वारा आयोजित कुल्हड़ इकोनॉमी थीम पर छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी के कुल्हड़ इकोनॉमी थीम मेंमेक इन इंडिया की व हिमाचल की सौंधी सुगंध है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारी देवभूमि हिमाचल का आईआईटी मंडी संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता के साथ शोध-आधारित शिक्षण, अंतःविषय अनुसंधान और नवीन विचारों के लिए जाना जाता है। आईआईटी मंडी के परिसर का माहौल शैक्षणिक और आध्यात्मिक दोनों ही है । हमारी सनातन व्यवस्था यह कहती भी है शिक्षा में अध्यात्म का संयोग होना चाहिए। आज मुझे यहाँ के छात्रों के बीच आकर अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है और कुल्हड़ इकोनॉमी का मतलब है समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को आर्थक रूप से सक्षम करना है।

इसके अलावा उन्हें भारत के इकोनॉमी और उत्पाद का हिस्सा बनाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही काम कर रहे हैं। चाहे बात हो देश के सीमा की सुरक्षा की हो या सनातन की रक्षा की, हिमालय सदा से अडिग प्रहरी की तरह सीना ताने खड़ा रहा है, अब आपको साइंस में भारत के प्रगति का भी जिम्मा संभालना है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा आज दुनिया देख रही है कि इन दस सालों में भारत में ऊर्जा और उत्साह से भरा एक सकारात्मक माहौल बदल चुका है । 2014 से लेकर 2025 के बीच भारत में जो कुछ एतिहासिक परिवर्तन हुए वह 2047 में विकसित भारत का नींव रख रहा है। आज हमारे छात्र बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत हो चले हैं हमारे युवा देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं । देश की तरक्की के लिए यह जरुरी है कि हम उन समस्याओं का समाधान करें जो हमारे तरक्की की राह में बाधा पैदा करते हैं और मोदी सरकार ने करीब 2000 ऐसे कानूनों को समाप्त किया गया जो न केवल पुराने और अप्रासंगिक थे, यह हमारे विकास के रास्ते में वाधक थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top