HimachalPradesh

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से निर्मित होंगे पुस्तकालय : डीसी

धर्मशाला की बाघनी पंचायत में पंचायत भवन का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त।

धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला की विभिन्न पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को पढ़ाई तथा परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शनिवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने बाघनी पंचायत में 32 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन तथा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पंचायत स्तर पर युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए पुस्तकालयों के निर्माण के साथ साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है तथा उनके उत्पादों को बेचने के लिए हिम ईरा शाॅपस भी निर्मित की जा रही है इसके साथ ही अपना कांगड़ा ऐप भी तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को आन लाइन तरीके से विपणन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने ग्रामीणों को अपनी अपनी पंचायतों में दुग्ध उत्पादन सोसाइटी भी निर्मित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से इन सभाओं से दूध की खरीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा ढगवार में स्थापित हो रहे मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट में विभिन्न तरह के दूग्ध उत्पाद तैयार किए जाएंगे इससे भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने ग्रामीणों को एफआरए के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पंचायतों का विकास पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित होती है।

उन्होंने कहा कि बाघनी पंचायत एक आदर्श पंचायत के रूप में आगे बढ़ रही है तथा जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को विकास में हरसंभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकत दी जा रही है ताकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। इससे पहले पंचायत प्रधान सुरेश पप्पी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top