
हमीरपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ग्राम पंचायत चंडौत से 14 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र मंगलवार शाम को कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने शनिवार को थक-हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
लापता छात्र की पहचान गजानंद के रूप में हुई है, जो दसवीं कक्षा का छात्र है और अपने पिता हरिमोहन महाराज के साथ रहता है। परिजनों के अनुसार, गजानंद घर से कोचिंग के लिए निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परिजनों ने चंडौत पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट की एक प्रति जरिया थाने में भी दी गई है। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने शनिवार को बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश कराई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
