Uttar Pradesh

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय काे पुलिस ने लखनऊ में किया हाउस अरेस्ट

हाउस अरेस्ट किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मीडिया से बात करते हुए।
हाउस अरेस्ट किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर लगी पुलिस
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने बरेली जा रहे सपा सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन को रोका

लखनऊ, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में बरेली जाने वाले प्रतिनिधमंडल में शामिल पार्टी नेताओं को शनिवार उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग—अलग जगहों पर रोक लिया। इस दौरान कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। इनमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष भी शामिल रहे। पुलिस ने उनको उनके सरकारी आवास पर ही हाउस अरेस्ट करते हुए बरेली नहीं जाने दिया।

उन्होंने प्रशासन पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए सपा के दल को बरेली जाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बताया कि बरेली में निषेधाज्ञा लागू है और आपके वहां जाने से माहौल बिगड़ सकता है।

नेता प्रतिपक्ष पांडेय ने कहा कि बरेली में जो हुआ वो पूरी तरह से निंदनीय है। वहां ऐसे हालत क्यों बने, इसकी जांच के लिए सपा का दल जाना चाहता था, लेकिन प्रशासन की नाकामी खुल जाएगी इसके लिए उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है।

–सपा के जांच दल में शामिल नेतागण

सपा के बरेली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के साथ 5 सांसद, 2 विधायक सहित कुल 14 नेता शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष के अलावा दल में सांसद हरेन्द्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद मोहिबुल्ला, सांसद नीरज मौर्य, बरेली के ही निवासी पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, बरेली से विधायक अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, बरेली के सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी और बरेली के निवासी सपा के प्रदेश सचिव शुभलेश यादव को शामिल हैं। इनमें नेता प्रतिपक्ष को लखनऊ में हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जबकि दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने बरेली जा रहे सपा सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन को रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।

उल्लेखनीय है कि, बीते 26 सितम्बर को बरेली जनपद में जुम्मे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद के मुद्दे को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में मास्टर माइंड बताए गए आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. नफीस, नदीम और तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा, नफीस के बेटे फरमान समेत करीब 80 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सपा की ओर से इस हिंसा की जांच के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक 14 सदस्यीय जांच दल गठित किया था। जांच दल को आज शनिवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में बरेली जाना है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह भारी पुलिस बल नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पहुंच गया और उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top