West Bengal

तृणमूल का जनसंपर्क अभियान रविवार से, लक्ष्‍य 2026 बंगाल विधानसभा चुनाव

ममता

कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस रविवार पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इस दौरान राज्य के प्रत्येक प्रखंड में ‘विजया सम्मेलन’ यानी दुर्गा पूजा के बाद जनसमूहों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य त्योहारों के माहौल में जनता के साथ पार्टी का सीधा संपर्क बढ़ाना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में इस कार्यक्रम को लेकर नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पार्टी के 50 से अधिक शीर्ष नेता, जिनमें सांसद, विधायक, राज्य मंत्री और छात्र संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं, इन विजया सम्मेलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे अलग-अलग जिलों और ब्लॉकों में जाकर लोगों से सीधे संवाद करेंगे और प्रशासनिक स्तर पर जनता की शिकायतों को जानने का प्रयास करेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि तृणमूल नेतृत्व इस अवसर को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहता। विजया सम्मेलन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी केंद्र सरकार द्वारा राज्य की उपेक्षा, भाजपा शासित राज्यों में बंगाली श्रमिकों पर हो रहे हमलों और राज्य सरकार की पिछले 15 वर्षों की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रमुखता से रखेगी।

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा से पहले अभिषेक बनर्जी ने जिलास्तरीय नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कमजोर संगठनात्मक इलाकों में अधिकाधिक लोगों तक पहुंच बनाने की सलाह दी थी। माना जा रहा है कि विजया सम्मेलन, तृणमूल कांग्रेस की जनाधार बढ़ाने की नई रणनीति है, जिसे चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं भी कोलकाता में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगी और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से विशेष बातचीत करेंगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top