
चंपावत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग चंपावत द्वारा आयोजित जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज इंटर कॉलेज लोहाघाट के खेल मैदान में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर दर्जा मंत्री पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश के युवा खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बना रहे हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चैयरमैन गोविंद वर्मा, सचिन जोशी एवं ललित कुंवर मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को खेल भावना से प्रतिभाग करने और श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह ने की।
जिला खेल समन्वयक नरेंद्र अधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि खेल आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जीवन मेहता ने किया।
इस अवसर पर संयोजक घनश्याम भट्ट, उप शिक्षा अधिकारी संजय भट्ट, कमल भट्ट, गोविंद बोहरा, रमेश देव, जगदीश अधिकारी, बंशीधर थ्वाल, राम प्रकाश कालाकोटी, प्रकाश जोशी, कवींद्र तड़ागी, मयंक पुनेठा, उत्तम फर्त्याल, दीप जोशी, अमित वर्मा शंकर भट्ट, भूपेंद्र खड़ायत, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीपांशु विश्वकर्मा द्वारा शपथ ग्रहण से हुई, इसके बाद मयंक विश्वकर्मा ने मशाल लेकर रैली को हरी झंडी दिखाई।जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
