
सोनीपत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शनिवार को रेलवे रोड स्थित लोक निर्माण
विभाग विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ
केवल नारा नहीं, बल्कि विकसित भारत की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि हर घर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था
को सशक्त बनाया जाए। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल अवसंरचना और वोकल फॉर
लोकल जैसे अभियान इसी दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
बड़ौली
ने कहा कि देश के कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर
बनाना ही असली राष्ट्रनिर्माण है। उन्होंने बताया कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित
शाह ने हाल ही में रोहतक में देशवासियों से अपील की कि हर नागरिक वर्ष में कम से कम
पांच हजार रुपये के खादी या हस्तशिल्प उत्पाद खरीदें, ताकि इस क्षेत्र से जुड़े लोगों
को आर्थिक मजबूती मिल सके। खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और प्रदेश
सरकार निरंतर प्रयासरत हैं और लोगों को इसमें जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने
कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही स्वदेशी उत्पादन और व्यापार की गौरवशाली परंपरा
रही है। अब इसे पुनर्जीवित करने का सुनहरा अवसर है। जब देश आत्मनिर्भरता की राह पर
अग्रसर है, तब नागरिकों को समझना चाहिए कि भारत का भविष्य मेक इन इंडिया और मेड बाय
इंडियंस में ही निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी, स्वभाषा और
स्वभूषा को अपनाकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। इस अवसर
पर विधायक पवन खरखौदा, महापौर राजीव जैन, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया तरूण देवीदास,
जिला संयोजक नवीन मंगला, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री, नीरज कुमार ठरु, त्रिभुवन
कौशिक, सुमित्रा चौहान, किशोर वशिष्ठ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
