West Bengal

लक्ष्मी पूजा पर भी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, दक्षिण बंगाल में इंद्र का कोप जारी

बारिश

कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण बंगाल के जिलों में अभी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर सोमवार तक, यानी लक्ष्मी पूजा तक, पूरे दक्षिण बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गंगा के मैदानों पर बने गहरे दबाव के असर से लगातार बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कोलकाता समेत दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, नदिया और बीरभूम जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार तक वर्षा का दौर जारी रहेगा। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

इधर, डीवीसी द्वारा बिना सूचना दिए पानी छोड़े जाने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निगम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि विजयादशमी के दिन 65 हजार क्यूसिक पानी छोड़कर डीवीसी ने लोगों के त्योहार का माहौल खराब कर दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह लापरवाही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जिससे बंगाल के लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया गया। यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि डीवीसी द्वारा रची गई मानव निर्मित त्रासदी है।”

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top