हुगली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
हुगली ज़िले के मानकुंडू के शांतिनगर इलाके में शुक्रवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूब गए।
डूबे हुए युवकों के नाम अरूप राय (36) और अंकुश दास (28) हैं। दोनों ही शांतिनगर के मुक्ति संघ क्लब से जुड़े हुए थे और क्लब की दुर्गा पूजा में सक्रिय सदस्य थे।
जानकारी के अनुसार, एकादशी की शाम क्लब के सदस्य प्रतिमा विसर्जन के लिए भद्रेश्वर के श्रीमानी घाट पहुंचे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अरूप और अंकुश गंगा में उतरे, लेकिन उस समय नदी में ज्वार चल रहा था और तेज़ धारा में दोनों बह गए।
घाट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी, स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। खबर मिलते ही भद्रेश्वर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शाम से देर रात तक तलाश जारी रही, लेकिन रात तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया।
शनिवार सुबह से ही दमकल और बचावकर्मी गंगा में खोज अभियान चला रहे हैं। आसपास के घाटों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की घड़ी में घटित इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
