
पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ज़िले के सबंग थाना अंतर्गत देवभोग ग्राम पंचायत के खारपोरा गांव में एक युवक ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों के रक्तरंजित शव बरामद किए और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के नाम भीम हांसदा (56) और उनकी पत्नी सोंबरी हांसदा (48) हैं। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। भीम के सिर पर तेज़ धारदार हथियार से वार किया गया था, जबकि सोंबरी की गला रेतकर हत्या की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत दंपति का बेटा परेश हांसदा उर्फ़ गोपाल मानसिक रूप से अस्थिर था। प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि हत्या मानसिक असंतुलन की स्थिति में की गई होगी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात ही उसने दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर सबंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद गहन तलाशी अभियान चलाकर आरोपित पुत्र को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना पर ज़िला परिषद के कर्माध्यक्ष अबू कलाम बक्श ने कहा कि सुबह घटना की खबर मिली। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
