
—स्टोर, डिपो ऑफिस परिसर में स्वच्छता और कूड़ा मुक्ति के प्रति कर्मियों को किया गया जागरूक
वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को स्पेशल कैंपेन 5.0 के दूसरे चरण में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस इंजीनियर के कार्यालयों में साफ-सफाई और व्यवस्थित रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड्स का उचित प्रबंधन, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप सामग्री का निस्तारण किया गया।
बरेका जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार अभियान में स्टोर/डिपो ऑफिस परिसर में स्वच्छता और कूड़ा-मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष क्या करें/क्या न करें नोटिस भी प्रदर्शित किया गया। इस नोटिस का उद्देश्य कर्मचारियों और आगंतुकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना और कूड़ा-कचरा न फैलाने के प्रति जागरूक करना है। इस नोटिस का उद्देश्य कर्मचारियों और आगंतुकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना और कूड़ा-कचरा न फैलाने के प्रति जागरूक करना है।
नोटिस में स्वच्छता से संबंधित कार्यों जैसे कूड़ेदान का उपयोग करना, परिसर को साफ रखना, और कचरे को उचित स्थान परनिस्तारण करने की सलाह दी गई है, जबकि कूड़ा फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और अनुचित कचरा निस्तारण जैसे कार्यों से बचने की अपील की गई है।
बताया गया कि यह पहल बरेका के पर्यावरण-अनुकूल और स्वच्छता-उन्मुख प्रयासों का हिस्सा है, जो रेलवे के ‘ग्रीन रेल’ और ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
