
गोपेश्वर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बदरीनाथ क्षेत्र के सतोपंथ ट्रैक पर फंसे ट्रैकरों में से एक का शव बरामद हुआ है। इसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चमोली जिले के बदरीनाथ क्षेत्र के सतोपंथ ट्रैक पर शुक्रवार को वसुधार से चार किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन में ट्रैकर की फंसे होने की सूचना मिली। इसमें से एक ट्रैकर की तबीयत अत्यधिक खराब होने की बात कही गई। जिस स्थान पर ट्रेकर्स फंसे हुए थे वह स्थान लगभग 4000-4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम बदरीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया गया कि ट्रैकिंग दल कुल 12 सदस्यों का था। इसमें से छह सदस्य पूर्व में ही नीचे ग्राम माणा की ओर चले गए थे। पांच सदस्य सतोपंथ क्षेत्र में रुके हुए थे।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सर्च एवं राहत चलाते हुए शनिवार को घटनास्थल सतोपंथ क्षेत्र से ट्रेकर पश्चिम बंगाल के बराड्रोन निवासी सुमंता दॉ पुत्र सुसांता दॉ का शव बरामद किया गया। टीम की ओर से शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन तक लाया गया। लक्ष्मीवन से ग्राम माणा तक सुरक्षित लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
