Assam

फर्जी प्रशंसकों पर बरसे हिमंत: बोले- जुबीन की मौत का राजनीतिक फायदा उठाया जा रहा

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को फेसबुक लाइव के जरिए उन लोगों पर तीखा हमला बोला, जिन पर उन्होंने गायक जुबीन गर्ग की मौत का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करने का आरोप लगाया।

सरमा ने कहा कि जो लोग पहले बांग्लादेशी गायकों जैसे मोमताज को असम में बुलाते थे लेकिन अपने ही क्षेत्रों में जुबीन को मंच नहीं देते थे, वही लोग आज अचानक उनके बड़े प्रशंसक बन बैठे हैं। उन्होंने कहा, “सच्चे चाहने वालों के दुख का राजनीतिक फायदा उठाकर हमें अतिक्रमण हटाने और घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ समूहों ने जुबीन की “हत्या या मौत” की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की और उनके निधन के दिन गुवाहाटी में अस्थिरता फैलाने की साजिश की।

उन्होंने कहा, “आप इस सरकार से बेदखली के मुद्दे पर नाराज हो सकते हैं, आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से गुस्सा रख सकते हैं, लेकिन जुबीन का नाम ढाल बनाकर बदला मत लीजिए।”

सरमा ने सवाल उठाया, “बताइए, उनके जीवनकाल में आपने किस इलाके में उन्हें मंच दिया? आपने बांग्लादेशी कलाकारों को बुलाया, लेकिन जुबीन को नहीं। और अब अचानक आप उनके सबसे बड़े समर्थक बन गए हैं? अगर बदला लेना ही है, तो हिमंत बिस्व सरमा से लीजिए, लेकिन जुबीन के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल मत कीजिए।”

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top