Jammu & Kashmir

वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने राजौरी में स्वच्छता को लेकर भूख हड़ताल की

जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसिल की ओर से आज राजौरी के सलानी पुल पर भूख हड़ताल शुरू की गई। संगठन के सदस्यों ने शहर में कचरे के उचित निपटान, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार और “क्लीन एंड ग्रीन राजौरी” मुहिम को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने “क्लीन राजौरी, ग्रीन राजौरी”, “सेव वाटर बॉडीज़” और “सेव राजोरियंस फ्रॉम पॉल्यूशन” जैसे नारे लगाए और प्रशासन से अपील की कि शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा जल स्रोतों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि कचरे के अनियंत्रित ढेर और जल स्रोतों के प्रदूषण ने स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाला है इसलिए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top