Haryana

हिसार : चौ. भजन लाल की 95वीं जयंती पर होंगे सामाजिक कार्यक्रम

पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई।

हिसार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल की 95वीं जयंती पर 6 अक्तूबर को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने शनिवार काे बताया कि 6 अक्तूबर सोमवार को सुबह पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, पूर्व विधायक दुड़ाराम, युवा नेता भव्य बिश्नोई आदमपुर स्थित ‘जन प्रेरणा स्थल’ पर स्व. चौ. भजन लाल को पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत वे आदमपुर गौशाला, हिसार बिश्नोई मंदिर सहित कई जगहों पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर समर्थकों सहित युगपुरूष को नमन करेंगे। इससे पूर्व 5 अक्टूबर को युवा नेता भव्य बिश्नोई आदमपुर बस स्टैंड चौक से मार्केट कमेटी तक बनी सड़क का शिलान्यास करेंगे। मोहब्बतपुर में शैड, चौधरीवाली में सड़क, काबरेल में फिरनी सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे तथा कई जलपान कार्यक्रमों सहित हलके के विभिन्न गांवों में अपनों के सुख-दुख में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top