
हिसार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी पल्स पोलियो राउंड (12 से 14 अक्टूबर) के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए किया था। यह प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार काे आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पोलियो उन्मूलन अभियान की महत्ता, पोलियो ड्रॉप्स के वितरण की विधि तथा पोलियो से संबंधित जागरूकता गतिविधियों के संचालन के लिए सक्षम बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजिका हिना पाहूजा ने प्रेरणादायक वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में युवाओं की भागीदारी को समय की आवश्यकता बताया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग से आए डॉ. मोनिका ने छात्राओं को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की विधि, टीकाकरण की सावधानियां, रिकॉर्ड साधारण और घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों से आगामी पोलियो राउंड में पूर्ण मनोयोग से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे आगामी पल्स पोलियो राउंड में उच्च आत्मविश्वास, पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ भाग लें। उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण एवं आपके उत्साह से ही इस अभियान को सफल बनाना संभव होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
