Haryana

हिसार संघर्ष समिति का दावा, नियमों के खिलाफ चल रहे दो टोल प्लॉजा

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण।

शहर के पास रामायण से लांधड़ी व चौधरीवास से सरसौद टोल प्लाजा की दूरी 60 किमी से कम : जितेंद्र श्योराण

हिसार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि हिसार के आसपास के क्षेत्र में टोल के नाम पर जनता के साथ खुली लूट की जा रही है। हिसार के चारों ओर टोल प्लाजा है जिसमें दो टोल नियमों के खिलाफ जनता से राशि वसूल रहे हैं। नियमों के अनुसार दो टोल प्लॉजा के बीच की दूरी 60 कि.मी. से अधिक होनी चाहिए लेकिन लेकिन रामायण टोल प्लाजा और लांधड़ी टोल प्लाज और चौधरीवास एवं सरसौद टोल प्लाजा इस नियम पर खरे नहीं उतरते। इन टोल प्लाजा में से दो टोल प्लाजा में जनता से अवैध रूप से वसूली की जा रही है और इनमें से दो टोल प्लाज बंद होने चाहिएं। जितेंद्र श्योराण ने शनिवार काे बताया कि हिसार संघर्ष समिति इस संबंध में कई बार आवाज उठा चुकी है और इसके लिए सडक़ मंत्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, टोल प्लाजा के उच्चाधिकारियों व एनएचएआई के जिला प्रबंधक व जिला उपायुक्त को पत्र सौंपकर दो टोल को बंद करने की मांग उठा चुके हैं लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार इसकी अनदेखी की जा रही है और लोगों वे राशि वसूलने की प्रक्रिया जारी है।जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि टोल में 5 से 25 रुपये की छूट दिखाकर लोगों को लॉलीपोप थमाने का काम किया जा रहा है। टोल प्लाजा पर पहले ही अधिक रेट वसूले जा रहे थे अब इनकी कीमत कम करने की बात करके फिर से ड्रामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो वही बात हो गई कि ‘गंगाधर ही शक्तिमान है और शक्तिमान ही गंगाधर है।’ टोल प्लाजा की राशि वसूलने की एक समय सीमा होती है। इन टोल प्लाजा पर यह भी नहीं दर्शाया गया है कि यह टोल प्लाजा कब शुरू हुआ है, रोड की कितनी लागत आई है और कब तक टोल के रूप में अपनी राशि वसूल कर सकता है जिससे साबित होता है कि मनमाने ढंग से टोल की वसूली की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top