
केंद्रीय मंत्री गुर्जर का कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र पर हमला
फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर जैसा हो गया है। कांग्रेस द्वारा दिया गया नारा वोट चोर गद्दी छोड़ अब उन्हीं पर भारी पड़ रहा है। गुर्जर ने शनिवार को सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज भी वही चेहरे सामने आए हैं, जिन्होंने तीन बार हरवाया और पार्टी को गर्त में धकेला। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि राव नरेंद्र के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा आज पूरे देश में है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का दिवाला पिट चुका है न तो उनके पास राष्ट्रीय स्तर पर कोई मजबूत नेता है और न ही प्रदेश में। उन्होंने कांग्रेस की हालात पुरानी बोतल में नई शराब जैसी स्थिति बताई। कृष्णपाल गुर्जर ने त्योहारी सीजन का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि लोग दीपावली पर अधिक से अधिक स्वदेशी सामान खरीदें और देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। खादी पर कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से खादी उद्योग को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अब तक इसमें 450 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
