
झज्जर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 42वीं सब जूनियर हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिता में झज्जर की तैराक हेतिका खत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। लड़कियों के ग्रुप-6 में प्रतिभागिता करते हुए हेतिका ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। सब जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का दूसरा चरण शहर के एचएल सिटी स्थित चैम्पियंस एक्वेटिक अकेडमी के स्विमिंग पूल में शनिवार को संपन्न हुआ।
वार वेटर्न महेंद्र पहलवान ने प्रतियोगिता की शुरुवात करवाई। उन्होंने विजेता तैराकों को पदक, प्रशस्ति पत्र और आशीर्वाद देकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित मातृशक्ति ने भी विजेता तैराकों को सम्मानित किया। 400 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज ग्रुप-3 में झज्जर के मयंक यादव ने स्वर्ण और झज्जर के आरव ने रजत पदक हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई में सोनीपत के इराज ने स्वर्ण और सोनीपत के अनाव मलिक ने रजत पदक प्राप्त किया। 400 मीटर गर्ल्स कैटगरी में गुरुग्राम की इरा ने स्वर्ण और सना ने रजत पदक हासिल किया। सौ मीटर बटरफ्लाई में झज्जर की शताक्षी ने रजत और गुरुग्राम की मिष्ठी ने रजत पदक हासिल किया है। लड़कोंं के समूह-4 के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम के अयांश ने स्वर्ण और झज्जर के तनिश ने रजत पदक हासिल किया है। लड़कियोंं के वर्ग में झज्जर की पूर्वी सहरावत ने स्वर्ण और सोनीपत की मीरा ने रजत पदक हासिल किया।
100 मीटर बटरफ्लाई में सोनीपत की रिद्धिमा ने स्वर्ण और फरीदाबाद की सान्वी ने रजत पदक हासिल किया है। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर की पूर्वी ने स्वर्ण और सोनीपत की रिद्धिमा ने रजत पदक हासिल किया है। ग्रुप-5 बॉयज कैटगरी के 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम के कर्तव्य ने स्वर्ण और विराज ने रजत पदक हासिल किया है। 50 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के विराज ने स्वर्ण और कर्तव्य ने रजत पदक हासिल किया है। लड़कियों के वर्ग की 50 मीटर बटरफ्लाई में अंबाला की रियाना ने स्वर्ण और झज्जर की अवनि ने रजत पदक हासिल किया है। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में अंबाला की रियाना ने ही स्वर्ण और झज्जर की अवनि ने रजत पदक हासिल किया है।
हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि एक दिन की प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 200 तैराकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि तैराकों को ग्रासरूट से ही प्रतिभाशाली बनाने की दिशा में ये प्रतियोगिता अहम कदम है। तैराकों को प्रतियोगिता का बेहतर मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। अनिल खत्री ने बताया कि 2036 ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर बेहतर तैराक तैयार करने की ये मुहिम है और 2036 ओलंपिक में भारत के तैराक पदक भी हासिल करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सह सचिव सुरेश जून, सत्यनारायण शर्मा और तैराकी कोच साई जाधव सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
