Haryana

फरीदाबाद : स्टेट क्राइम ब्रांच ने आठ साल से फरार आरोपी को पकड़ा

स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया बदमाश।

25 हजार का इनामी, पहले से 18 केस, 10 लाख की मांगी थी फिरौती

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद जिला स्टेट क्राइम ब्रांच ने सुनसान रास्तों पर खड़े होकर डंपर लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को जेवर थाने के मेहंदीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम था। 18 मामलों में नामजद बदमाश पिछले आठ से फरार चल रहा था। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से आठ टीमों का गठन किया गया था। मेहंदीपुर में बदमाश पर डकैती, चोरी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए बदमाश का नाम इस्लाम है। स्टेट क्राइम अपहरण के मामले में भी इस्लाम की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की रात को स्टेट क्राइम ब्रांच को सूचना मिली इस्लाम जेवर थाने के मेहंदीपुर में छिपा हुआ है। नूंह के फिरोजपुर के रहने वाले अनीश ने स्टेट क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में कहा कि उनके पति जाकिर पशुओं को चराने गए थे। इसके बाद बदमाशों ने अनीश के फोन पर काल करके जाकिर को छोडऩे के मामले में 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में जांच के दौरान मुख्य आरोपित के रूप में इस्लाम का नाम सामने आया था। इसके साथ कई डंपर लूट के मामले में भी इस्लाम शामिल रहा। अलग-अलग राज्यों में हथियार के बल पर बदमाश ने डंपर को लूटा। मामले के जांच अधिकारी प्रदीप मोर ने बताया कि बदमाश को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top