
गौतमबुद्ध नगर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आपरेशन क्लीन अभियान-2 के तहत थाना सेक्टर 39 पर खड़े लावारिस, आबकारी, विभिन्न अभियोगों व सीज वाहनों की नीलामी की गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सैक्टर 39 पर खड़े 1586 वाहनों का सहायक परिवहन अधिकारी नोएडा से मूल्यांकन कराकर व न्यायालय से आदेश जारी कराने के उपरान्त, टीम गठित की गयी। वाहनों की नीलामी हेतु समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया गया। गठित टीम के समक्ष थाना सैक्टर 39 नोएडा पर 1586 वाहनों (लावारिस, आबकारी, विभिन्न अभियोगों व सीज) की खुले आसमान में बोली दाताओं द्वारा बोली लगायी गयी। उन्होंने बताया कि जिसमें सर्वाधिक बोली दाताओं के हक में एक करोड़ बारह लाख अठहत्तर हजार रुपये में नीलामी गयी। उन्होंने बताया कि नीलामी की वीडियोग्राफी करायी गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
