Uttar Pradesh

फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

गौतमबुद्ध नगर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सी-ब्लॉक में स्थित बिजली की केबल बनाने वाली कम्पनी में आज सुबह सवा दस बजे अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 63 के सी-19 में स्थित नेटवर्क केबिल कम्पनी में जो बिजली की केबिल बनाती है उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल पुलिस आग लगने के कारण और आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top