Haryana

पानीपत के इसराना में रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम की इंतजार में बैठे परिजन

पानीपत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के इसराना में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया। हादसे की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ निवासी 38 वर्षीय पार्वती के रूप में हुई है। उसके पति लक्ष्मण ने बताया कि इसराना में 4 महीने से परिवार रह रहा है।

लक्ष्मण ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे पार्वती रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गई। लक्ष्मण ने बताया कि उनके एक बेटा कमलेश और एक बेटी है, बेटी की शादी हो चुकी है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जमा लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ हुआ कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना का लग रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top