कोलकाता, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में एक झटके में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, 27 से 30 सितंबर (पंचमी से अष्टमी तक) के बीच कोलकाता एयरपोर्ट से 2 लाख 53 हजार से अधिक यात्रियों ने आवाजाही की। यह सामान्य दिनों की औसत संख्या से लगभग 130 प्रतिशत अधिक है।
सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ षष्ठी (28 सितंबर) को देखी गई। उस दिन 30,140 यात्री कोलकाता से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य शहरों से 30,179 यात्री कोलकाता पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी उसी दिन यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रही। आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता से विदेशी गंतव्यों के लिए 3,889 यात्री रवाना हुए और 3,230 यात्री कोलकाता पहुंचे।
सूत्रों का कहना है कि यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है, जो इस बार के त्योहारों के मौसम की उमंग और यात्रा-उत्साह को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
